औंकारेश्‍वर युवा उत्‍सव समिति द्वारा श्‍यामनगर से निकाली भव्‍य शिवबारात




भोपाल। महाशिवरात्रि के मौके पर शनिवार को श्‍याम नगर भोपाल स्थित औंकारेश्‍वर युवा उत्‍सव समिति  द्वारा श्‍यामनगर, राजीव चौक, रविशंकर नगर, बिट्ठन मार्केट, ऋषि नगर आदि क्षेत्रों से आकर्षक एवं भव्य शिव बारात निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरूष शिवभक्त शामिल हुए। शिव बारात श्‍याम नगर स्थित शिव मंदिर से निकाली गई। शिव बारात के दौरान मुख्य रूप से  डॉ राजकुमार मालवीय, प्रदेश कार्यालय प्रभारी, झुग्‍गी झोपडी प्रकोष्‍ठ शामिल हुए। बारात में आकर्षण का मुख्य केंद्र भगवा वस्त्र धारण किए मोटर साइकिल पर सवार शिवभक्त युवक-युवतियां थे। शिव बारात में शामिल शिव भक्तों के जयघोष, जयकारों एवं शंख, घंटी की ध्वनि से पूरा माहौल शिवमय हो गया। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई आकर्षक शिव बारात में श्रद्धालु शिवभक्त मगन होकर नाचते-झूमते जा रहे थे। बारात में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह औंकारेश्‍वर युवा उत्‍सव समिति के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों द्वारा पानी, शीतलपेय, शर्बत आदि की व्यवस्था भी की गई थी।




साथ ही बारात का स्वागत भी कई जगहों पर भव्य तरीके से किया गया। रास्ते में जगह-जगह स्थानीय लोग बारात पर फूलों की बारिश भी करते हुए देखे गए। इस दौरान डॉ राजकुमार मालवीय, प्रदेश कार्यालय प्रभारी, झुग्‍गी झोपडी प्रकोष्‍ठ द्वारा आयोजन समिति प्रमुख राहुल सिंगेला एवं समति के सदस्‍यों का भगवा गमछा पहनाकर सम्‍मान किया गया। औंकारेश्‍वर युवा उत्‍सव समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के मौके पर इसी तरह से शिव जी की भव्य बारात निकाली जाती है। जिसमें समिति के सभी सदस्यों सहित आसपास के लोगों का सहयोग काफी सराहनीय रहता है।